चितरा. कोलियरी गेस्ट हाउस में शनिवार को इसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी सताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा की ओर से प्रभावित गांव के 11 जरूरतमंद महिलाओं को चिह्नित कर खाद्य सामग्री पैकेट का वितरित किया गया. पैकेट में दाल, चावल, आटा, सरसों तेल, सोयाबीन, चूड़ा, चीनी, चायपत्ती, नमक, साबुन आदि शामिल है. वहीं, सताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा अध्यक्ष सह मिसेज जीएम उर्मिला आनंद ने कहा कि मिसेज सीएमडी सह अध्यक्ष किरण झा के निर्देश पर कोलियरी प्रभावित गांवों की जरूरतमंद महिलाओं को चिह्नित कर आवश्यक रोजमर्रा में उपयोग किए जाने वाले सामान उपलब्ध वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि सताक्षी महिला मंडल जरूरतमंद महिलाओं को समाज में कदम से कदम मिलाकर चलने में सहयोग करती है. इसका उद्देश्य है कि महिलाओं का उत्थान हो और उन्हें समाज में जीवन यापन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आगे जाये. मौके पर सदस्य पूनम दास, रुबी तिवारी, सुमन देवी, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, सचिन रंजन, होम गार्ड काजल कुमारी के अलावा लाभुक सुभद्रा देवी, उषा देवी, सुलेखा देवी, मालती देवी, कंचन देवी, सीता देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें