संवाददाता, देवघर . चैत्री नवरात्र के महाष्टमी के दिन शनिवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की विधि विधान पूर्वक भक्तों ने पूजा की. इस दौरान मां भगवती के दर्शन के लिए सभी मंदिरों व पूजा मंडपों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्र में अष्टमी के दिन मां भगवती की पूजा करने से सारी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं. वहीं महाष्टमी को लेकर सुबह से ही शहर के सभी पूजा स्थलों पर भक्त व सुहागिन महिलाएं मां भगवती को डलिया चढ़ाने में लगी रहीं, साथ ही मां को शृंगार की सामग्री चूड़ी, सिंदूर, अलता, बिंदी, साड़ी आदि अर्पित कर मां दुर्गा से समृद्धि की कामना की. पूजा करने के लिए मंदिरों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी, साथ ही मां के दर्शन कर अपने व परिवार की मंगल कामना की. वहीं पूजा को लेकर शहर में भक्ति का माहौल बना रहा. इस दौरान त्रिकुट पहाड़ में त्रिकुटांचल बसंती सेवक समाज की ओर से करीब 50 साल से बसंती दुर्गा पूजा की जा रही है.वहीं सिमरगढ़ा बसंती मंदिर, भैरव घाट, कटाल काली, घड़ीदार घर, बैजनाथ लेन, भूरभुरा चौक स्थित हृदय पीठ, सौरेन पेट्रोल पंप के समीप, शीतल मलिक रोड हंस कूप, रूद्रा श्रमधाम समेत कई अन्य जगहों पर मां बसंती की पूजा की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें