श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

मधुपुर के बांक बाराटांड़ में आयोजित कलश शोभा यात्रा में शामिल हुईं महिलाएं

By BALRAM | May 17, 2025 9:25 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की दलहा पंचायत स्थित बांक बाराटांड़ शिव मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर शनिवार को 251 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा मंदिर प्रागंण से निकल कर विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए पतरो नदी पहुंची. जहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर पहुंची. मंदिर में कलश को विधिवत स्थापित किया गया. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि 11 दिनों तक चलने वाले यज्ञ में शनिवार संध्या को वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं, रविवार से कथावाचक द्वारा प्रत्येक दिन शिव महिमा का कथा किया जायेगा. अनुष्ठान में विभिन्न गांव से आये सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यज्ञ को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है. कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंगबली व दलहा गांव के दर्जनों लोग लगे हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version