Deoghar News : कांवरियों की राह होगी मखमली, गंगा का बालू बिछाने का काम शुरू

श्रावणी मेले के शुभारंभ में अब छह दिन शेष हैं. कांवरिया पथ में मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाने का काम शुरू हो गया है.

By AMARNATH PODDAR | July 5, 2025 9:34 PM
an image

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के शुभारंभ में अब छह दिन शेष हैं. कांवरिया पथ में मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाने का काम शुरू हो गया है. दुम्मा से कलकतिया धर्मशाला के बीच कई जगह बालू बिछाया जा रहा है. इससे कांवरियों को पैदल चलते हुए मखमली एहसास होगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 10 जुलाई तक पूरे कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम पूरा करने का निर्देश ठेकेदारों को दिया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कांवरिया पथ पर शौचालय, पेयजल व इंद्रवर्षा की व्यवस्था का काम अंतिम चरण पर है. कांवरियों को धूप से राहत देने के लिए कुल 20 जगह पर इंद्र वर्षा लगाये जा रहे हैं. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक इंद्र वर्षा चालू रहेगा. हर 400 मीटर की दूरी में इंद्र वर्षा की व्यवस्था की जा रही है.

आकर्षक लाइट से सजी बाबा नगरी

हाइलाइट्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version