ओटी भुगतान में विसंगतियों को लेकर मजदूरों में गहराया आक्रोश

एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की

By SANJAY KUMAR RANA | May 17, 2025 7:13 PM
an image

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों ने शनिवार को कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की. मालूम हो कि मजदूर नेताओं के नेतृत्व में ओटी (ओवरटाइम) भुगतान में कोलियरी प्रबंधन की ओर से भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने सामूहिक रूप से वर्कशॉप के समक्ष प्रदर्शन कर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही महाप्रबंधक को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने समान रूप से मजदूरों को ओटी देने की मांग की है. साथ ही ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि कुछ कोयला मजदूरों को 40-50 घंटे का ओटी दिया जाता है तो किसी-किसी को महज दो से चार घंटे ही मिलता है. कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा कर्मियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. साथ ही कहा कि प्रबंधन की ओर से नियमों का उल्लंघन कर रही है. इतना ही मजदूरों के साथ भेदभाव कर कर्मियों के मनोबल को प्रभावित कर रही है. उन्होंने कहा कि समान रूप से मजदूरों को ओटी नहीं दिया गया. वे आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेवारी कोलियरी प्रबंधन की होगी. मौके पर मजदूर नेता श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश कुमार महतो, बिरेंद्र कुमार मंडल, प्रसादी दास, कोयला कर्मी संजय राय, समसूल मियां, जगन्नाथ कोल, मंटू महतो, जन्मेजय मिर्धा, सुशील मरांडी आदि मौजूद थे. वहीं, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि जो मजदूर या कोल कर्मी काम करते हैं. उन्हें ही ओटी दिया जाता है. ——– विरोध-प्रदर्शन. चितरा कोलियरी प्रबंधन को दिया आंदोलन का अल्टीमेटम मजदूरों ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version