मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की बुढ़ैई पंचायत सचिवालय में चेतना विकास के तत्वावधान में बाल विवाह व बालिका शिक्षा लैंगिक समानता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुखिया मीना देवी ने कहा कि पूरे पंचायत में बाल विवाह जागरुकता अभियान चलाकर दीवार लेखन किया जायेगा. साथ ही सभी वार्ड को बाल विवाह रोकथाम को लेकर बैठक कर जानकारी दी जायेगी. पूर्व मुखिया अशोक राजहंस ने कहा बुढ़ैई पंचायत में बाल विवाह के नकारात्मक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कहा कि लड़कियों व लड़कों को शिक्षित करके उन्हें बाल विवाह के खिलाफ मजबूत बनाने में मदद की जा सकती है. मौके पर पंचायत सचिव कमल दास, रोजगार सेवक चंद्रशेखर वर्मा, चेतना विकास के रहमत अंसारी, सारिका देवी समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें