मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने उपस्थित पदाधिकारी प्रखंड व पंचायत कर्मियों को शपथ दिलायी. इस अवसर पर बीडीओ ने शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं यह संकल्प लेता हूं कि तंबाकू या निकोटिन युक्त उत्पादन का सेवन नहीं करुंगा. तंबाकू उत्पादनों की आकर्षक पैकेजिंग फ्लेवर और प्रचार में छुपे छलपूर्ण व भ्रामक इरादों को पहचानूंगा तथा उसके प्रलोभन में नहीं आऊंगा. मैं तंबाकू से दूर रहकर न केवल स्वयं को बल्कि अपने परिवार मित्रों और समाज को भी इसके घातक प्रभावों से बचाने का सतत प्रयास करूंगा. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मैं स्वस्थ भारत निर्माण और तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाउंगा. आइये हम सब मिलकर एक तंबाकू मुक्त स्वस्थ ओर समृद्ध झारखंड तथा भारत का निर्माण करें. ———- जिंदगी चुने तंबाकू नहीं
संबंधित खबर
और खबरें