संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले से ठीक पहले देवघर नगर निगम की परेशानी बढ़ने वाली है. निगम द्वारा बकाया का भुगतान नहीं किये जाने के कारण आउटसोर्सिंग एजेंसी एमएसएमडब्लू के सभी कर्मियों ने 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. एजेंसी के स्थानीय प्रभारी जयप्रकाश ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 जून को भी एजेंसी ने कार्य बहिष्कार किया था. हालांकि नगर आयुक्त से बातचीत के बाद साढ़े चार घंटे में हड़ताल वापस ले ली गयी थी. उस समय तीन दिनों के भीतर 2.58 करोड़ रुपये भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भुगतान तो दूर प्रक्रिया तक शुरू नहीं की गयी है. सफाई एजेंसी शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण से लेकर डंप कचरे के उठाव और प्रोसेसिंग प्लांट तक कचरे के निस्तारण का कार्य करती है. इस कार्य में ड्राइवर, सफाई मित्र एवं अन्य कर्मचारी समेत कुल 250 लोग कार्यरत हैं. कंपनी का कहना है कि भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को वेतन, पीएफ व इपीएफ देने में दिक्कत हो रही है. सभी कर्मचारियों ने कार्य बंद करने की बात कही है. अगर शनिवार से हड़ताल शुरू होती है, तो श्रावणी मेले के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सकती है. इस संबंध में नगर प्रबंधक सह सफाई एजेंसी की निगरानी के लिए बनाये गये इंचार्ज सतीश कुमार ने कहा कि नागरिक सुविधा मद में विभाग से फंड की डिमांड की गयी है. साथ ही एजेंसी को भुगतान करने के लिए प्रकिया जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें