सावन की पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़े शिवभक्त

सारवां: भोलेनाथ की पूजा कर परिवार के लिए की मंगलकामना

By LILANAND JHA | July 14, 2025 7:04 PM
an image

सारवां. श्रावणी माह की पहली सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों समेत दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर अहले सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो दोपहर बाद तक चलता रहा. अहले सुबह से बाबा दुखियानाथ महादेव मंदिर सारवां, बाबा मनकेश्वरनाथ महादेव बानवरिया, देवपहरीनाथ बाबा मंदिर, लखोरिया शिवालय, बैजनाथपुर शिव मंदिर, प्राचीन दुर्गा गहवर बिशनपुर, तुतरा पहाड़ी के भूतनाथ मंदिर लशकरडीह, डुमरिया के अलावा सीमांचल क्षेत्र के बाबा झारखंडीनाथ महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पहली सोमवारी को बाबा पर गंगाजल, बिल्व पत्र, शमी पत्र आदि अर्पित कर परिवार की मंगलकामना की. मान्यता है कि सावन की सोमवारी पर भोलेनाथ की पूजा करने से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. उधर, व्यवस्था संचालन के लिए स्थानीय पूजा समितियों के वालंटियर की ओर से श्रद्धालुओं को सुगमता पूजा कराने में अहम भूमिका निभायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version