संवाददाता, देवघर. शुक्रवार को केसरवानी धर्मशाला में महिला केसरवानी समाज और पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में पांच दिवसीय निशुल्क विज्ञान योग शिविर का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व गायत्री मंत्र के साथ किया गया. इस अवसर पर महिला केसरवानी समाज की ओर से जिला अध्यक्ष अनुज कुमार व योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं योगगुरु श्रीबरनवाल ने योगाभ्यास में बैठकर किये जाने वाले विभिन्न आसन प्राणायाम व अन्य आसान जिसमें ताड़ासन,सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति या तनाव में जी रहे लोगों से केवल एक सप्ताह का समय नियमित योग कक्षा में आने की गारंटी ले. हम उन्हें ठीक रखने की गारंटी लेते हैं. जिला अध्यक्ष श्रीत्यागी ने कहा कि सभी चिकित्सा पद्धतियों का मुख्य उद्देश्य बीमारी होने के बाद ठीक करना जबकि योग का उद्देश्य है. बीमार नहीं होने देना है. प्रशिक्षण शिविर में सुमित सौरभ, केसरवानी समाज की अध्यक्ष नीतू केशरी, महामंत्री सोनी केसरी, अंशु केशरी, रिम्मी केशरी, आकांक्षा केशरी, शीतल केशरी, आशा देवी , सुनीता देवी, बेबी, किरण शिप्रा केशरी, शालिनी केशरी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें