चितरा. विश्व योग दिवस को लेकर कोल इंडिया के दिशा निर्देश पर चितरा स्थित इंडोर स्टेडियम में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से कोलियरी अधिकारियों व कर्मियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. मौके पर जेसीसी मेंबर सह योग शिक्षक महेंद्र प्रसाद राणा ने बताया कि कोल इंडिया के निर्देश पर विश्व योग दिवस को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में आगामी 21 जून तक योग अभ्यास कराया जाएगा, जिसमें सभी को योग के माध्यम निरोग रहने की कला सिखाया जायेगा. मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह, रफाकत अंसारी, मुकेश झा, सेवा हेंब्रम, विनोद कोल, राजेश कुमार, विष्णु कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें