पालोजोरी: मुहर्रम पर निकाला भव्य ताजिया व अखाड़ा जुलूस

अखाड़ा में युवाओं ने दिखायें करतब

By UDAY KANT SINGH | July 6, 2025 9:42 PM
an image

पालोजोरी. त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम गांवों में ताजिया के साथ अखाड़ा जुलूस निकाली गयी. प्रखंड के पालोजोरी, महुआडाबर, पोखरिया, लेटो, चाकलेटों, मकरकेन्दा, असहना, सगराजोर, कुमागढ़ा, मल्लानडीह, बेदगांवानावाडीह समेत कई गांवों में मुहर्रम पर्व को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. मौके पर गांव में ताजिया का जुलूस निकाला गया. सड़क पर जुलूस दोपहर बाद से ही नजर आने लगी थी. महुआडाबर व बेदागांवा नावाडीह सहित कई जगहाें पर मुहर्रम के अवसर पर मेला का भी आयोजन हुआ. इसमें पुरुष, वृद्ध, नौजवान, बच्चे शामिल हुए. मुस्लिम युवाओं ने लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियार के साथ अखाड़ा में करतब दिखाया. वहीं, विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल, पालोजोरी व खागा थाना प्रभारी दंडाधिकारी के साथ लगातार क्षेत्र में गश्ती करते दिखे. साथ ही कई मुस्लिम बाहुल्य गांवों में पुलिस बल भी तैनात किया गया था. सोमवार को भी प्रखंड के बदिया सहित कई गांवों में मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. बेदगांवा नावाडीह में 7 स्टॉर क्लब के युवाओं ने अखाड़ा में दिखाया करतब-मुहर्रम के अवसर पर बेदगांवानावाडीह के 7 स्टॉर क्लब के युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने को मजबुर कर दिया. अखाड़ा के आयोजन में क्लब के शमशेर अंसारी, करीमुद्दीन अंसारी, समसुल अंसारी, जमाल अंसारी, आजाद अंसारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हाइलार्ट्स: अखाड़ा में युवाओं ने दिखाई करतब

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version