Dhanbad News: नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर 10 साल की जेल और एक करोड़ रुपये जुर्माना
नीट यूजी परीक्षा को लेकर जांच एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है. परीक्षार्थियों से फर्जी कॉल और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
By ASHOK KUMAR | May 3, 2025 1:34 AM
धनबाद.
आगामी चार मई को आयोजित होने जा रही नीट यूजी परीक्षा को लेकर जांच एजेंसी पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही है. इस बार कोई अफवाह, भ्रम या प्रश्न पत्र लीक की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है. एजेंसी की ओर से नीट अभ्यर्थियों व आमजनों से सतर्कता बरतने की अपील की गयी है. इसमें बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में कदाचार करता है तो उसे लोक परीक्षा अधिनियम, 2024 के तहत 10 वर्ष तक के कारावास और एक करोड़ रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है. चेतावनी में स्पष्ट किया गया है कि साइबर अपराधी या असामाजिक तत्व सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, एक्स आदि का दुरुपयोग कर सकते हैं. वे फर्जी कॉल या संदेश भेजकर प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र देने का झांसा देकर पैसे की ठगी कर सकते हैं. ऐसे किसी भी कॉल या संदेश की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर थाना में दें. किसी सोशल साइट पर प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र वायरल करने की बात सामने आती है तो संबंधित संदेश का संपर्क सूत्र (यूआरएल) और जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
धनबाद में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
छात्रों के लिए जरूरी टिप्स
विशेषज्ञ व गोल इंस्टीट्यूट धनबाद के निदेशक संजय आनंद ने छात्रों को परीक्षा के अंतिम समय के लिए जरूरी टिप्स दिये हैं. उन्होंने अंतिम समय में पूरे सिलेबस को दोहराने की बजाय, एनसीइआरटी की मुख्य अवधारणाओं और फॉर्मूलों पर फोकस करने को कहा है. उन्होंने परीक्षार्थियों को तनाव कम करने के लिए पर्याप्त नींद और संतुलित आहार लेने की सलाह दी. परीक्षा केंद्रों का लोकेशन एक दिन पहले ही देख लेने की सलाह दी है. परीक्षार्थियों को आत्मविश्वास बनाएं रखने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .