Dhanbad News: एक माह में 1167 लंबित मामलों का हुआ निष्पादन
जिले में अपनी दूसरी क्राइम मीटिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जहां उल्लेखनीय कार्य के लिए कई थानेदारों की पीठ थपथपाई, वहीं सुस्ती को लेकर कुछ को फटकार भी लगायी.
By ASHOK KUMAR | July 11, 2025 2:28 AM
धनबाद.
जिले में अपनी दूसरी क्राइम मीटिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जहां उल्लेखनीय कार्य के लिए कई थानेदारों की पीठ थपथपाई, वहीं सुस्ती को लेकर कुछ को फटकार भी लगायी. एसएसपी ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग की. इसमें शामिल सभी थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि पुलिसिंग में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. इस दौरान उन्होंने एक माह में 1167 लंबित कांडों का निष्पादन व 26 सौ वारंटों का तामिला करने पर सबकी सराहना की. खासकर यातायात पुलिस की चर्चा करते हुए कहा कि ना केवल लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना के रूप में रिकॉर्ड 63 लाख रुपये की वसूली भी की गयी. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानेदारों को रिवार्ड करने की भी घोषणा की.
4102 लंबित कांडों की संख्या घटकर 3613 हुई
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 63 लाख रुपये जुर्माना वसूली
जून माह में नहीं हुई कोई बड़ी घटना
कई को रिवार्ड तो कुछ को लगा फटकार
अपराध से जुड़ी जानकारी पुलिस को दें
एसएसपी ने धनबाद की जनता से सहयोग कराने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अपराध से जुड़ी जानकारी पुलिस के साथ अवश्य साझा करें. जनता को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षा प्रदान करने व कानून व्यवस्था कायम रखने में सक्षम है.
नशा के खिलाफ करें कार्रवाई
थाना को रखें साफ सुथरा, फरियादी की बात सुनें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .