Dhanbad News : बीसीसीएल के तीन जीएम समेत 12 अधिकारी सीएमपीडीआइ के डीटी पद के रेस में

दो जुलाई को सीएमपीडीआइ के नये डीटी का चयन करेगा पीइएसबी

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 20, 2025 2:15 AM
an image

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआइएल) का नये निदेशक तकनीकी (डीटी) पर दो जुलाई को भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीइएसबी) मुहर लगायेगा. सीएमपीडीआइ के डीटी पद के चयन को लेकर दो जुलाई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयन बैठक हुई. इस पद के लिए बीसीसीएल से तीन जीएम रेस में हैं, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें बीसीसीएल के महाप्रबंधक सह टीएस टू सीएमडी (सीएमडी सचिवालय) राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (गोविंदपुर एरिया) सुधाकर प्रसाद व महाप्रबंधक (को-ऑर्डिनेशन) धनराज अखाड़े आदि शामिल हैं. इस चयन प्रक्रिया में कुल 12 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है, जिनमें कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों जैसे बीसीसीएल, एनसीएल, डब्लूसीएल, ईसीएल के अलावा एनटीपीसी तथा एनएलसी इंडिया लिमिटेड से भी अधिकारी शामिल है. कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों से इस बैठक में भाग लेने व बोर्ड को उचित सिफारिश करने में सहयोग करने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version