Dhanbad News: लोदना क्षेत्र में कोयला चोरी पर रोकथाम को लेकर शनिवार को जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन और सीआईएसएफ ने मोदी भिट्ठा में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान करीब 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. जब्त कोयले को बागडिगी कोलियरी में गिरा दिया गया है. कोयला तस्कर फरार हो गये. प्रबंधन का कहना है कि जहां भी सूचना मिलती है. छापेमारी की जाती है. किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने देंगे. जगह-जगह सीआइएसएफ जवानों का पेट्रोलिंग प्वाइंट बनाया गया है. झरिया बालू गद्दा में सीआईएसएफ व कुजामा कोलियरी प्रबंधक ने कई अवैध मुहानों की डोजरिंग करा दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें