धनबाद.
जिला रोलर स्केटिंग संघ की ओर से ओलिंपिक दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में ओपेन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संघ के अध्यक्ष राजश्री भूषण एवं सचिव रजनीश कुमार ने किया.इन खिलाड़ियों ने जीता पदक
मौके पर अलग-अलग आयु वर्ग के 100 मीटर स्पर्धा का आयोजन हुआ, इसमें स्वर्ण पदक विजेता नव्या बर्नवाल, विहान अग्रवाल, शरण्य उपाध्याय, श्याम सुंदर साव, अवानी राज, अभिनव मंडल, प्रत्यूष प्रकाश, अभिनव राज, अयांश कुमार, शान्वी सिंघल, शिविका अग्रवाल, मानविक राज भूषण, आदित्या गांधी, हरगुण कौर, सूफियाना अख्तर, पी ओझा, रुद्रांश शर्मा तथा अनिकेत प्रताप सिंह शामिल हैं. वहीं आराधना कुमारी, राज कुमार, दिव्यांशी, अदभिक राज, पुलकित रजक, अनमोल कुमार साव, उत्तम रजवार, ऋषभ कुमार, जया कुमारी, अदिति कुमारी, यश सहाय, अराइना त्रिवेदी, अमन कुमार, सत्यम कुमार ने रजत पदक जीता. इसके अलावा श्रेया राज मंडल, राज कुमार, ओम आरव, प्रियांशु कुमार, अनमोल कुमार साव, मनीष कुमार, यश बनर्जी, जेसिका सहनी, आरव सिंह, कौरव सवारियां, नव्या सेठ, पुरुषोत्तम पांडे ने कांस्य पदक जीता.
सम्मानित किये गये खिलाड़ी
तकनीकी संचालन जिला रोलर स्केटिंग संघ की देखरेख में हुआ. इसमें निर्णायक रूप में शिव कुमार महतो, अभिषेक कुमार, उत्तम सिंह, प्रियंका कुमारी थे. सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि धनबाद जिला खेल अधिकारी उमेश लोहारा एवं रिंकू कुमारी ने पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है