Dhambad News: बीसीसीएल के 33 समेत 186 कोल अधिकारी बने डिप्टी मैनेजर

कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में इ-3 से इ-4 में विभिन्न संभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन.

By ASHOK KUMAR | March 18, 2025 1:15 AM
feature

धनबाद.

कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में विभिन्न संभाग में पदस्थापित 186 अधिकारियों को असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर बनाया गया है. इनमें बीसीसीएल के विभिन्न संभाग के 33 अधिकारी शामिल हैं. इस आलोक में जारी अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न संभाग के अधिकारियों के इ-3 से इ-4 में प्रमोट किया गया है. यानी असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर में प्रमोशन दिया गया है. इसमें नौ सर्वे माइनिंग, पांच आइई, 75 फाइनेंस, दो एक्सकैवेशन, 35 पर्यावरण, 22 इ एंड एम, एक सीपी, एक हिंदी व 34 जियोलॉजी समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. इनमें से बीसीसीएल से माइनिंग सर्वे से दो, आइइ से एक, फाइनेंस से नौ, इ एंड एम से चार व जियोलॉजी डिपार्टमेंट से दो अधिकारियों को प्रमोशन मिला है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version