Dhanbad News: आकांक्षा की परीक्षा रविवार को जिले के नौ केंद्रों पर ली गयी है. परीक्षा सुबह 9.45 बजे से प्रारंभ होना था. परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही केंद्र के बाहर में विद्यार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. तलाशी लेने के बाद सभी को केंद्र में प्रवेश कराया गया. सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा में 2858 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन कुल 2066 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 492 अनुपस्थित रहे. इनमें से मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए 939 में 689 शामिल हुए जबकि 250 अनुपस्थित रहे, इंजीनियरिंग के लिए 1706 विद्यार्थियों में 1230 शामिल हुए, जबकि 476 अनुपस्थित रहे और क्लैट के लिए 213 विद्यार्थियों को शामिल होना था इसमें से 147 शामिल हुए, जबकि 66 अनुपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें