Dhanbad News: आज 17 दुकानों की होगी जांचDhanbad News: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को जिले की 21 सरकारी शराब दुकानों के स्टॉक और लेखा-जोखा का मिलान किया. लेखा-जोखा का मिलान के बाद विभाग ने दुकानों को सील कर दिया है. बुधवार को उन सभी दुकानों की हैंड ओवर-टेक ओवर की प्रक्रिया होगी. हैंडओवर लेने के बाद विभाग उन दुकानों को बंद कर देगी. वहीं बुधवार को 17 सरकारी शराब दुकानों का लेखा जोखा का मिलान कि जायेगा. इसी तरह बारी-बारी से जिले की सभी सरकारी शराब दुकानों के लेखा-जोखा का मिलान किया जायेगा. इसके बाद विभाग सभी दुकानों को हैंडओवर लेगी और फिर नये तरीके से दुकानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें