Dhanbad News :शनिवार को बाघमारा पुलिस एवं सीआइएसएफ की संयुक्त टीम ने ब्लॉक दो प्रबंधन की मौजूदगी में जमुनिया नदी के निकट छापेमारी कर 25 टन अवैध कोयला जब्त किया. सभी कोयाल बोरों में भर कर रखा गया था. इसी के साथ 50 से अधिक मुहानों की डोजरिंग कर भराई की गयी. थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से कोयला तस्करों द्वारा उत्खनन किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस व सीआइएसएफ टीम ने छापेमारी की. 10-12 अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर टीजे रिजवी, रमेश कुमार, बाघमारा थाना के सअनि सुदर्शन राम आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें