कोल इंडिया व उसकी सहायक अनुषंगी कोल कंपनियों में पदस्थापित विभिन्न संभाग के 30 अधिकारियों ने प्रमोशन लेने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्हें इ-5 ग्रेड में अपनी वर्तमान पोस्टिंग पर बने रहने की अनुमति दी गयी है. इस आलोक में कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक फाइनेंस डिपार्टमेंट के दो, सिविलि से तीन, इ एंड एम से सात, एक्सकैवेशन से सात, एचआर से चार, एमएम से एक, माइनिंग से चार व सर्वे डिपार्टमेंट से दो अधिकारियों ने इ-5 से इ-6 ग्रेड में प्रमोशन लेने से इनकार किया है. यानी मैनेजर से सीनियर मैनेजर बनने से इंकार कर दिया है. इसमें बीसीसीएल से दो अधिकारी शामिल है. इसमें एक्सकैवेशन के मुकुल सिन्हा व माइनिंग से उदय पंडित शामिल हैं. बता दें कि इन अधिकारियों को इ-5 से इ-6 ग्रेड में प्रमोशन देने के साथ कंपनी तबादला कर दिया गया था. प्रमोशन होने के बाद इनको दूसरी-दूसरी कंपनियों में पदस्थापित किया गया था. ऐसे में प्रमोशन नहीं लेने वाले अधिकारी अब इ-5 ग्रेड में अपने वर्तमान कंपनी में ही बने रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें