Dhanbad News: 108 एंबुलेंस सेवा के लिए 300 नयी एंबुलेंस की खरीद को मंजूरी
एनएचएम डायरेक्टर की अध्यक्षता में रांची में बुधवार को हुई बैठक में 300 नयी एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया गया. इसके तहत धनबाद व अन्य जिलों में वर्तमान में संचालित पुरानी और जर्जर हो चुकी एंबुलेंस को बदला जाएगा.
By ASHOK KUMAR | April 23, 2025 2:29 AM
धनबाद.
जिले में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. एनएचएम डायरेक्टर की अध्यक्षता में रांची में बुधवार को हुई बैठक में 300 नयी एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया गया. इसके तहत धनबाद व अन्य जिलों में वर्तमान में संचालित पुरानी और जर्जर हो चुकी एंबुलेंस को बदला जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया कि 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही एजेंसी सम्मान फाउंडेशन अब बैकअप एंबुलेंस सेवा भी शुरू करेगी. इसके तहत यदि सरकार द्वारा दी गयी कोई एंबुलेंस ब्रेकडाउन होती है, तो सम्मान फाउंडेशन अपनी वैकल्पिक एंबुलेंस को तुरंत सेवा में लगायेगी, ताकि मरीजों को समय पर मदद मिल सके. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सके.
प्रभावी संचालन के लिए दो मैनेजर नियुक्त
जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए दो मैनेजर संजय कुमार दसौंधी व मो. तौसीफ की नियुक्ति की गई है. दोनों अधिकारी सेवा की मॉनिटरिंग और संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .