Dhanbad News: बुटबाड़ी जंगल से 35 टन अवैध कोयला जब्त, एक गिरफ्तार
Dhanbad News: चिरकुंडा पुलिस ने की छापेमारी, चार लोगों पर केस दर्ज
By OM PRAKASH RAWANI | May 29, 2025 12:25 AM
Dhanbad News: चिरकुंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामजी राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार तड़के बुटबाड़ी जंगल में छापेमारी कर 35 टन अवैध कोयला जब्त किया है. पुलिस ने वहां से बराकर के शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में चिरकुंडा थाना में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
चिरकुंडा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बुटबाड़ी इको पार्क के समीप जंगल में अवैध खनन कर भारी मात्रा में कोयला जमा किया गया था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची, तो वहां मौजूद लोग भागने लगे. पुलिस ने शाहिद अंसारी को धर दबोचा. पूछताछ में उसने बताया कि अवैध खनन का सरगना एग्यारकुंड निवासी राजेश राम उर्फ माइकल है. इसके अलावा बुटबाड़ी का बलराम राय व खदान के पार्टनर जाहिद अंसारी शामिल हैं. इस संबंध में चिरकुंडा पुलिस ने सरगना राजेश राम उर्फ माइकल, शाहिद अंसारी, बलराम राय व जाहिद अंसारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/3(5) एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई सत्येन्द्र तिवारी व शस्त्रबल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .