कोल इंडिया ने उत्खनन संवर्ग (एक्सकैवेशन) के 37 अधिकारियों को महाप्रबंधक (जीएम) के पद पर पदोन्नत करने की अनुशंसा की है. यह अनुशंसा 23 व 30 जून तथा 10 व 11 जुलाई को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में हुए साक्षात्कार के आधार पर की गई है.
इ-7 से इ-8 में होगी पदोन्नति
इस आलोक में कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक इ-7 से इ-8 में पदोन्नति के लिए कुल 37 अधिकारियों की अनुशंसा डीपीसी ने की है. इसमें बीसीसीएल व सीसीएल के चार-चार अधिकारी व सीएमपीडीआई के दो अधिकारी शामिल हैं. बीसीसीएल से पदोन्नति पाने वालों में पोलुमुरी सुनील राजू, सोमेन रॉय, संजय कुमार सिंह व अशोक कुमार आदि शामिल हैं. वहीं सीसीएल से प्रिय रंजन कुमार, उमेश कुमार पासवान, अभिजीत दत्ता व राजेश प्रसाद शामिल हैं. सीएमपीडीआइ से राजीव कुमार सिन्हा व एचपी सोनापुरम के नाम की अनुशंसा चीफ मैनेजर से जीएम के पद पर पदोन्नति के लिए की गयी है. बता दें कि कोल इंडिया की इस पदोन्नति प्रक्रिया में अधिकारियों की योग्यता, अनुभव और दक्षता के साथ इंटरव्यू को भी शामिल किया गया है. इससे न केवल अधिकारियों को करियर में प्रगति का अवसर मिलेगा, बल्कि कंपनी को भी अनुभवी नेतृत्व का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है