गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने में जनवरी से मार्च तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में लगभग 335 लोगों की मौत हुई है. इसमें पैदल या वाहन के साथ ट्रेन से टकराकर मौत शामिल है. 335 में 49 की मौत धनबाद रेल मंडल में हुई घटना में हुई. वहीं दानापुर मंडल में 136, सोनपुर मंडल में 22, समस्तीपुर मंडल में 66, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में हुई घटनाओं 62 लोगाें की मौत हुई. रेलवे की ओर से डाटा जारी कर लोगों से अपील की गयी है कि जल्दबाजी में रेल पटरी पार कर अपने जीवन को खतरे में ना डालें. साथ ही एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए सदैव सब-वे या फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें. रेलवे ट्रैक के आस-पास हमेशा सतर्क रहें. रेलवे ट्रैक से हमेशा पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. रेलवे ट्रैक हमेशा अधिकृत समपार फाटकों से ही पार करें. यत्र-तत्र अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करना गैरकानूनी तथा जानलेवा है. रेलवे ट्रैक पर न चलें, यह खतरनाक भी है और अपराध भी है.
संबंधित खबर
और खबरें