Dhanbad News : पुनर्वास की आस में घनुडीह हरिजन कॉलोनी के 50 घर
Dhanbad News : पुनर्वास की आस में घनुडीह हरिजन कॉलोनी के 50 घर
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 19, 2025 12:59 AM
Dhanbad News : घनुडीह हरिजन कॉलोनी में भू-धंसान व गैस रिसाव के कारण हादसों के अंदेशा के बीच रह रहे लोग प्रबंधन से पुनर्वास की आस में हैं. पुनर्वास के इंतजार में रह रहे लोगों का कहना है कि प्रबंधन को किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार है. बस्ताकोला एरिया 9 के घनुडीह बंद पोखरिया के पास करीब 50 घरों की हरिजन कॉलोनी भू-धंसान व आग की चपेट में रहने को मजबूर हैं.
संकट विकराल रूप लेने लगा है
न जमाडा पहल कर रहा, और न ही जरेडा
: ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने कई बार कॉलोनी का सर्वे कराया, पर आज तक ना तो जमाडा़ आगे आया और ना ही जरेडा की ओर से ही कोई पहल हुई. यही नहीं, बीसीसीएल प्रबंधन ने भी कोई पहल नहीं की. इसका खमियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है. वहां के ग्रामीण तरह-तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रहे हैं. अब तो घरों में भी गैस रिसाव होने लगी है, जिससे घरों की दीवारों के साथ-साथ जमीनों पर भी दरारें पड़ने लगी हैं.
घरों की दीवार दरकने लगी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .