Dhanbad News: शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार Dhanbad News: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के हिंदी भवन के समीप रहनेवाले ओम प्रकाश चौरसिया (सेल्समैन) के बंद आवास का शक्रवार की देर रात ताला तोड़कर चोरों ने 11500 नकद, फूल के बर्तन, 32 इंच की एलसीडी टीवी, कपड़ा सहित करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना की जानकारी ओम प्रकाश चौरसिया के ससुर नागेश्वर चौरसिया को आस पास के लोगों ने शनिवार की सुबह दी. इसके बाद उन्होंने केंदुआडीह पुलिस को मामले की जानकारी दी. केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. नागेश्वर चौरसिया ने बताया कि दामाद व नाती शादी समारोह में शामिल होने के लिए आलमगंज (सासाराम) 20 मई को गये हुए हैं. चोरों ने अगल बगल के दो पड़ोसियों के घरों को बाहर से बंद कर दिया था. दो ताला व दो अलमीरा का लॉक तोड़ा अपराधियों ने, घर के समानों को तितर-बितर कर दिया. चोर अपने साथ लाये लोहे का दो रॉड छोड़ गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें