Dhanbad News : पांच वर्ष में आइआइटी आइएसएम के 51 आविष्कार को मिला पेटेंट

Dhanbad News : वर्ष 2020 से मार्च 2025 के बीच 261 आविष्कार के लिए पेटेंट फाइल की गयी

By MANOJ KUMAR | March 23, 2025 2:25 AM
an image

Dhanbad News : अशोक कुमार, धनबाद. क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में शानदार प्रदर्शन से आइआइटी आइएसएम, धनबाद की वैश्विक प्रतिष्ठा और बढ़ी है. यह उपलब्धि तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में संस्थान की निरंतर बढ़ती साख को दर्शाती है. पिछले पांच वर्षों पर नजर डालें, तो संस्थान ने अनुसंधान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 51 आविष्कारों के लिए पेटेंट प्राप्त किया है, जबकि इसी अवधि में 261 पेटेंट फाइल किये गये हैं.

अनुसंधान के हैं विविध क्षेत्र : आइआइटी आइएसएम धनबाद को ये पेटेंट केवल कोर ब्रांच से ही नहीं मिले हैं, बल्कि संस्थान के लगभग सभी विभागों ने इसमें योगदान दिया है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को उपकरण विकास, हीट सिंक डिवाइस और थ्रीडी प्रिंटेड संरचनाओं के लिए कैविटी क्लीनर जैसे आविष्कारों के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है. वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने मोटर स्पीड कंट्रोल सिस्टम और आरएफ सेंसर एंटीना के विकास के लिए पेटेंट हासिल किया है. फिजिक्स विभाग ने डिजिटल होलोग्राफिक नैनोस्कोपी प्रणाली के लिए पेटेंट किया है. रसायन विज्ञान और जैव रासायनिक विज्ञान विभाग ने उत्प्रेरक विकास और कोयला टेलिंग्स के उपचार के लिए को पोलिमेरिक अभिकर्मक के लिए पेटेंट हासिल किया है. प्रबंधन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वास्तविक समय डेटा संग्रहण और बैटरी विकास पर पेटेंट हासिल किया है. वहीं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग ने जैविक हाइड्रेट इनहिबिटर और ग्रीन एमल्सिफायर के आविष्कार के लिए पेटेंट प्राप्त किया है.

संस्थान को मिल चुका बेस्ट इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोटिंग आइपी अवार्ड :

पिछले पांच वर्ष के पेटेंट का आंकड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version