Dhanbad News : प्रशिक्षण पूरा करने वाले 82 जवानों ने पारण परेड में ली कर्तव्य निष्ठा की शपथ

बोले आइजी बोकारो प्रक्षेत्र-झारखंड से नक्सलवाद का लगभग सफाया हो गया है

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 24, 2025 1:54 AM
feature

झारखंड से नक्सलवाद का लगभग सफाया हो गया है. इक्का-दुक्का नक्सली ही बचे हैं. उनका भी अंत कर दिया जायेगा. आइआरबी के जवानों की तैनाती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होती रही है. अब स्थिति बदल गयी है. यह कहना है बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी डॉ माइकल राज एस ने. वह शुक्रवार को गोविंदपुर जैप तीन वाहिनी में संचालित बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के अंतिम चरण में शुक्रवार को प्रशिक्षुओं के पारण परेड को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को अस्त्र-शस्त्र संचालन के अलावा कानून की भी जानकारी दी गयी है. तैनाती के बाद उन्हें इसका उपयोग करना है. आइजी ने कहा कि विभाग अब जवानों की प्रोन्नति समय पर करने के प्रति भी तत्पर है. इसके लिए जवानों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. आइजी ने बेहतर प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई दी. धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाया और जनता से सामंजस्य स्थापित कर काम करने की अपील की. जैप तीन के कमांडेंट सह एसएसपी एचपी जनार्दनन ने अतिथियों का स्वागत किया.

पारण परेड में 82 आरक्षियों ने लिया हिस्सा :

आइआरबी व एसएआरबी के कुल 82 आरक्षियों ने पारण परेड में हिस्सा लिया. इनमें 52 महिला व 30 पुरुष शामिल थे. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों प्रशिक्षुओं को आइजी ने सम्मानित किया. तत्पश्चात कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी दिलायी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि की. तत्पश्चात पारण परेड की सलामी ली. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, जैप चार के कमांडेंट मुकेश कुमार, डीएसपी सतीश चंद्र झा, डीएसपी शंकर कामती व डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, गोविंदपुर इंस्पेक्टर मो रुस्तम, विष्णु देव मंडल, एसोसिएशन अध्यक्ष शक्ति यादव, सचिव प्रकाश टुडू आदि मौजूद थे
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version