Dhanbad News: धनबाद में 27 माह में 891 सड़क हादसे, 582 की गयी जान

जिले में पिछले तीन साल में सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी. इन हादसों का मुख्य कारण तेज गति, लापरवाही से या शराब पीकर वाहन चलाना और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना शामिल हैं.

By ASHOK KUMAR | May 27, 2025 1:27 AM
feature

धनबाद.

सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजन को खोने का दर्द बहुत गहरा और असहनीय होता है. यह न केवल एक भावनात्मक आघात होता है, बल्कि जीवन को पूरी तरह से बदल देने वाला अनुभव भी होता है. धनबाद में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं. जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2025 तक के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यहां 27 माह में 891 सड़क हादसे हुए, जिनमें 582 लोगों की जान चली गयी. वहीं घायल होकर सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे. आंकड़ों पर गौर करें, तो हर महीने लगभग 22 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं. सच कहा जाये, तो सड़क हादसे एक भयानक त्रासदी बन गये हैं. जानकार कहते हैं कि दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में तेज गति, लापरवाही से या शराब पीकर वाहन चलाना और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना शामिल हैं. हादसों को कम करने के लिए सड़क सुधार, बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और जन जागरूकता की जरूरत है.

जीटी रोड, साहिबगंज रोड और कोल बीयरिंग इलाके में दुर्घटनाएं अधिक

बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और जन जागरूकता की जरूरत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version