Dhanbad News : बीसीसीएल के 12 में 9 एरिया उत्पादन-डिस्पैच लक्ष्य से पीछे

कुसुंडा, लोदना, सिजुआ, गोविंदपुर, कतरास व सीवी एरिया का प्रदर्शन सबसे खराब, वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह में लक्ष्य का 91% उत्पादन व 71% कोयला हुआ डिस्पैच

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 5, 2025 12:27 AM
feature

वित्त वर्ष 2025-26 के प्रथम माह यानी अप्रैल माह में बीसीसीएल अपने उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ गयी है. 12 में 9 एरिया अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच नहीं कर सके. आलम यह है कि उक्त माह में बीसीसीएल अपने लक्ष्य का 91 प्रतिशत उत्पादन व 71 प्रतिशत ही कोयला डिस्पैच कर सकी है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें, तो कंपनी का लक्ष्य 3.72 मिलियन टन उत्पादन व 4.30 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. इसके मुकाबले कंपनी 3.39 मिलियन टन उत्पादन व 3.06 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. सूचना के मुताबिक बीसीसीएल के महत्वपूर्ण एरिया में शामिल कुसुंडा, लोदना, सिजुआ, गोविंदपुर, कतरास व सीवी एरिया के खराब प्रदर्शन के कारण ही कंपनी अपने मासिक लक्ष्य से पिछड़ गयी है. इस दौरान कंपनी का उत्पादन ग्रोथ 1.61 प्रतिशत पॉजिटीव व डिस्पैच का ग्रोथ 4.2 प्रतिशत निगेटिव है.

डिस्पैच में आयी भारी कमी :

बीसीसीएल में 7.022 मिलियन टन का स्टॉक :

एक नजर में बीसीसीएल के 12 एरिया का उत्पादन प्रदर्शन

एरिया लक्ष्य उत्पादन प्रतिशत

ब्लॉक-टू 0.475 0.476 100गोविंदपुर 0.115 0.046 40

कुसुंडा 0.509 0.329 65बस्ताकोला 0.355 0.837 236

पीबी एरिया 0.066 0.026 40डब्ल्यूजे एरिया 0.033 0.011 35

(नोट : आंकड़ा अप्रैल माह व मिलियन टन में )

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version