वित्त वर्ष 2025-26 के प्रथम माह यानी अप्रैल माह में बीसीसीएल अपने उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ गयी है. 12 में 9 एरिया अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच नहीं कर सके. आलम यह है कि उक्त माह में बीसीसीएल अपने लक्ष्य का 91 प्रतिशत उत्पादन व 71 प्रतिशत ही कोयला डिस्पैच कर सकी है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें, तो कंपनी का लक्ष्य 3.72 मिलियन टन उत्पादन व 4.30 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. इसके मुकाबले कंपनी 3.39 मिलियन टन उत्पादन व 3.06 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. सूचना के मुताबिक बीसीसीएल के महत्वपूर्ण एरिया में शामिल कुसुंडा, लोदना, सिजुआ, गोविंदपुर, कतरास व सीवी एरिया के खराब प्रदर्शन के कारण ही कंपनी अपने मासिक लक्ष्य से पिछड़ गयी है. इस दौरान कंपनी का उत्पादन ग्रोथ 1.61 प्रतिशत पॉजिटीव व डिस्पैच का ग्रोथ 4.2 प्रतिशत निगेटिव है.
संबंधित खबर
और खबरें