Dhanbad News: पंचेत में गिरफ्तार दो युवकों ने कई बातों का किया खुलासाDhanbad News: निरसा पुलिस द्वारा शराब लदे वाहन जब्ती मामले में गिरफ्तार दो युवकों ने पूछताछ में कई खुलासा किया है. पश्चिम बंगाल के बराकर एवं पुआपुर (सरबड़ी) तथा पंचेत से अवैध शराब पिकअप वैन से बिहार भेजा जा रहा था. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि इसमें एक बड़ा रैकेट शामिल है, जो शराब छोटे वाहनों से बिहार भेजने का काम करता है. बंगाल से बिहार शराब तस्करी का चिरकुंडा, पंचेत व मैथन सबसे आसान रास्ता है. इसी रास्ते से पिकअप वैन, कार, छोटे कंटेनर से शराब बिहार भेजी जा रही है. इसमें एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, जिसमें एक दर्जन से भी अधिक युवक शामिल हैं, जो बंगाल, झारखंड व बिहार के हैं.
संबंधित खबर
और खबरें