Dhanbad News: सिंदरी में बेरोजगारों युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है. गिरोह के सदस्य नियोजन फार्म निकालकर बेच रहे हैं. फार्म में परमानेंट जाॅब का लालच देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. फार्म में अर्जेट रिक्वायरमेंट एट सिंदरी सब स्टेशन फॉर इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस टेक्नीशियन जाॅब दिलवाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है. फार्म में आइटीआइ इलेक्ट्रिकल ट्रेड पास टेक्निशियन को 13000 के अलावा पीएफ, इएसई की सुविधा, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन को 15000 वेतन, पीएफ, इएसआइ की सुविधा का जिक्र है. साप्ताहिक अवकाश के साथ आठ घंटे ड्यूटी आवर निर्धारित है. इसमें जॉब ऑफर करनेवाले का पता बेस्ट जाॅब, रोड नंबर 4, अशोक नगर, रांची के नाम पर फॉर्म भेजने को कहा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें