धनबाद और चंदनकियारी के बीच सड़क यातायात सुगम होगा. भौंरा रेलवे क्रॉसिंग के पास दामोदर नदी पर हाई लेवल पुल और आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण किया जायेगा. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की ऑनलाइन आधारशिला केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची से रखेंगे. यह योजना झारखंड की अन्य अधोसंरचना परियोजनाओं के साथ शामिल है, जिसकी कुल लागत 6300 करोड़ रुपये है. धनबाद की इस योजना की अनुमानित लागत 285 करोड़ रुपये है. वर्तमान में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 218 पर स्थित बिरसा पुल की मरम्मत का कार्य जारी है. इस पुल के ऊपरी हिस्से में नया हाई लेवल पुल करीब 15 मीटर की दूरी और ऊंचाई पर बनाया जायेगा. इससे बरसात के समय जलस्तर बढ़ने पर भी आवागमन सुचारु रहेगा. इस परियोजना के तहत डी-नोबली मोड़ से नये पुल तक करीब 2.05 किलोमीटर लंबी टू लेन सड़क का भी निर्माण होगा, जो पुल को मुख्य मार्ग से जोड़ेगी. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) सुबुद्धि कंसल्टेंट द्वारा तैयार की गयी है. पुल निर्माण से न केवल पुराने पुल पर भार कम होगा, बल्कि भौंरा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनने से जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. श्री गडकरी 20 करोड़ रुपये से गिरिडीह शहर में निर्मित सड़क का भी लोकार्पण करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें