Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के गुलियाडीह गांव में गुरुवार की दोपहर जंगली सियार ने एक तीन साल के बच्चे समेत पांच लोगों को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सियार ने खेल रहे बच्चे को पहले काटा. तालाब स्नान कर रहे लोगों ने देखा तो उधर दौड़ा, लेकिन सियार ने एक-एक कर सभी को काटा. बताया जा रहा है कि सियार पागल था. हो हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण लाठी डंडा के साथ पहुंचे, तब जाकर उसे जंगल की ओर खदेड़ा जा सका. सभी घायलों को उपचार करने के बाद धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है. घायलों में पप्पू बाउरी एवं उसके तीन साल का पुत्र सुमित, संजय बाउरी, अभिजीत मंडल सहित अन्य शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें