Dhanbad News : जोरिया की धार में बह जाने से बलियापुर के किशोर की मौत
Dhanbad News : जोरिया की धार में बह जाने से बलियापुर के किशोर की मौत
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 26, 2025 9:36 PM
Dhanbad News : दाड़दाहा जोरिया में गुरुवार को नहाने के दौरान तेज धार में बह जाने से आमटांड़ गांव के 14 वर्षीय किशोर अजय गोराईं की मौत हो गयी. घटना के बाद अजय को घटनास्थल से कुछ ही दूर पानी से निकाल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घर का इकलौता पुत्र था अजय
: मृतक आमटांड़ गांव के देवीलाल गोराईं एवं अनीता गोराईं का एकलौता पुत्र था. मृतक की एक छोटी बहन है. पोस्टमार्टम के बाद शाम को अजय का शव आमटांड़ स्थित घर पहुंचते ही माता-पिता, छोटी बहन समेत परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना पाकर श्यामल पांडेय, मनोज पांडेय, मुखिया संजीत गोराईं, भाकपा माले के कार्यकर्ता दिलीप महतो समेत कई लोग मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .