Dhanbad News: सोशल साइट के माध्यम से आजमगढ़ के युवक से हुआ था प्यार Dhanbad News: प्यार में धोखा खायी एक तलाकशुदा महिला शुक्रवार को लोयाबाद थाना पहुंची और पुलिस से अपने प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि लोयाबाद इलाके की तलाकशुदा महिला का सोशल साइट में चैटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया. युवक हर एक दो महीने बाद धनबाद आता था और एक होटल में तलाकशुदा महिला से मिल कर चला जाता था. करीब एक साल तक दोनों के बीच मिलने का यह सिलसिला चलता रहा. इसके बाद महिला ने युवक के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. उसने कहा कि वह उसके पास सिर्फ मौज मस्ती करने के लिए आता है. उससे शादी नहीं करेगा. इधर, पांच छह दिन पहले युवक धनबाद आया, तो महिला ने उसे अपने घर बुला लिया. युवक जब उसके घर पहुंचा, तो महिला ने फोन कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस के सामने उक्त युवक ने दस दिनों के अंदर महिला से शादी करने का आश्वासन देकर अपने घर आजमगढ़ चला गया. आजमगढ़ जाते ही युवक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. इधर, युवक का मोबाइल फोन लगातार बंद आने से परेशान पीड़िता शुक्रवार को लोयाबाद थाना पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें