Dhanbad News: केलियासोल में डायरिया से युवक की मौत, तीन अस्पताल में

Dhanbad News: कुएं का दूषित पानी पीने के कारण गांव में फैला है डायरिया

By OM PRAKASH RAWANI | July 2, 2025 1:51 AM
an image

Dhanbad News: कुएं का दूषित पानी पीने के कारण गांव में फैला है डायरियामृतक मंटू किस्कू का फाइल फोटोDhanbad News: केलियासोल प्रखंड की सालूकचपड़ा पंचायत के जोल्हाडीह काशी टोला में डायरिया पीड़ित मंटू किस्कू (35) की इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में मंगलवार को मौत हो गयी. वहीं सोनाराम टुडू (60), दर्शनी किस्कू (35) तथा परमेश्वर किस्कू (55) का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि काशी टोला में पिछले दो दिनों से डायरिया फैला है. टोला की आबादी करीब तीन सौ है. ग्रामीणों के पानी का एक मात्र स्रोत सरकारी कुआं है, जिसकी वर्षों से सफाई नहीं होने से पानी बारिश में दूषित हो गया है. उसी कुएं का पानी पीते हैं. दूषित पानी पीने के कारण गांव में डायरिया फैला है.

बीडीओ-सीएचसी प्रभारी पहुंचे गांव, लगाया मेडिकल कैंप

इधर, सूचना मिलने पर मंगलवार को केलियासोल बीडीओ जयप्रकाश नारायण, निरसा सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार काशी टोला पहुंचे और गांव में मेडिकल कैंप लगाया. गांव में एक चिकित्सक, नर्स, सहिया, सेविका को तैनात किया गया, जो घर-घर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मंगलवार को मेडिकल कैंप में दर्जनों ग्रामीणों की जांच की गयी. संभावित डायरिया संक्रमितों को दवा, ओआरएस का वितरण किया गया है. अधिकारियों ने दूषित कुएं का पानी पीने पर रोक लगा दी है. बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बरसात में कुएं का पानी मटमैला हो गया है. पानी की लैब टेस्टिंग करायी जायेगी. ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version