Dhanbad News: बिरसा पुल से युवक ने नदी में लगायी छलांग

Dhanbad News: खोजबीन जारी, आज आयेगी एनडीआरएफ की टीम

By OM PRAKASH RAWANI | July 6, 2025 1:25 AM
an image

Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी बिरसा पुल से सीतानाला दामोदर नदी घाट पर शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने अपनी बाइक कर नदी में छलांग लगा दी. युवक की पहचान मोहाल बस्ती निवासी नेबो बनर्जी के इकलौते पुत्र विशाल बनर्जी (35) के रूप में हुई है. हालांकि घटना के बाद नदी में खोजबीन के दौरान युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. इससे उसके परिजन चिंतित हैं. सुदामडीह व अमलाबाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से ट्यूब के सहारे नदी में युवक की काफी दूर तक खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. दामोदर नदी में बाढ़ के कारण खोजबीन में दिक्कत हो रही है. इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि झरिया सीओ के माध्यम से आपदा प्रबंधन व एनडीआरएफ को सूचना दी गयी है. रविवार की सुबह एनडीआरफी की टीम सुदामडीह पहुंचेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version