बैंकमोड़ पुलिस ने शनिवार की सुबह तिवारी गली में छापेमारी कर हिल कॉलोनी निवासी युवक अक्षय कुमार यादव को एक देसी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से कार ( जेएच 10सीडब्लू-0028) को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने रविवार को अक्षय को जेल भेज दिया. उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तिवारी गली में कोई घटना को अंजाम देने वाला है. टीम बनाकर वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान अक्षय हथियार और दो गोली के साथ पकड़ा गया. उसके दो साथी तिवारी गली निवासी सुनील तिवारी के पुत्र करण तिवारी और केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुसुंडा स्टेशन रोड गोधर निवासी विभाष रॉय के पुत्र विशाल राय भागने में सफल रहे है. अक्षय ने बताया कि कार विशाल राॅय की है. अक्षय ने कोलकाता में रहकर ठेकेदारी करता है. उसके पिता धीरेंद्र यादव रेलवे में नौकरी करते हैं. कुछ दिन पहले ही अक्षय आया था.
संबंधित खबर
और खबरें