आरपीएफ ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस से 60 केन बीयर के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ाया युवक सारण दरियापुर बिहार निवासी अमरजीत राय है. वह पश्चिम बंगाल से बीयर लेकर बिहार पहुंचाने के लिए आया था. बरामद बीयर को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार बल के साथ 10 मई को गश्त कर रहे थे. प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329) के जेनरल कोच में जांच के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में एक आसमानी नीले रंग का पिट्ठू बैग, एक सफेद प्लास्टिक का झोला व प्लास्टिक के बाल्टी लिये बैठा था. जांच के बाद इनमें 20-20 पीस बीयर के केन मिले. इसकी कीमत 6600 रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें