Dhanbad News : बाल विवाह रोकथाम के लिये आशा अभियान की हुई शुरुआत, बोले न्यायाधीश- भावी पीढ़ियों की नींव हिला देता है बाल विवाह

भारतीय कानून के अनुसार, लड़कियों की न्यूनतम वैवाहिक आयु 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित की गयी है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 31, 2025 1:08 AM
feature

विधि प्रतिनिधि, धनबाद बाल विवाह एक सामाजिक पाप है, जो हमारी भावी पीढ़ियों की नींव को हिला देता है. भारतीय कानून के अनुसार, लड़कियों की न्यूनतम वैवाहिक आयु 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित की गयी है. यह बातें शुक्रवार को सिविल कोर्ट धनबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो ने झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के फील्ड लीडर, को-ऑर्डिनेटर व डालसा के पारा लीगल वॉलंटियर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा आशा अभियान लॉन्च किया गया. इसके तहत धनबाद जिले के सभी प्रखंडों व पंचायत में बाल विवाह रोकथाम एवं इस कुरीतियों से पीड़ित किशोर व किशोरियों का कौशल विकास कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य डालसा की टीम कर रही है. इसमें झारखंड विकास ग्रामीण ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी एवं उनकी टीम डालसा की टीम के साथ जुड़कर इस अभियान को सार्थक बनाने में अपना अहम योगदान दे रही है. अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गयी है. इसमें कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, डालसा सचिव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, एसडीपीओ धनबाद, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल सुरक्षा पदाधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, चीफ एलएडीसीएस, पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र शामिल हैं. ये विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जागरूकता फैलाएंगे हुआ. एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने कहा कि न्याय केवल अदालतों तक सीमित नहीं है. हर माता-पिता, हर जागरूक नागरिक को यह समझना होगा कि बाल विवाह रोकना केवल कानून का नहीं, समाज की अंतरात्मा का भी प्रश्न है. मौके पर बोकारो सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन सह झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के निदेशक शंकर रावानी ने भी संबोधित किया. मौके पर एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डालसा सहायक सौरभ सरकार, संतोष कुमार, राजेश सिंह चंदन कुमार, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट कि किशोरी लीडर पूजा कुमारी, चंदा कुमारी, दीपा रवानी, जुबेदा खातून, ज्योति कुमारी, गुलनाथ बानो, गुलशन बानो, शीतल कुमारी, नूरी प्रवीन, शिवानी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, तन्नु कुमारी, अनमोल कुमारी, खुशी कुमारी, संतोषी कुमारी, वंदना कुमारी, कविता कुमारी, फील्ड कोऑर्डिनेटर माला देवी, पूजा कुमारी, सीता कुमारी व डालसा के पैरालीगल वॉलंटियर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version