पांच मार्च को धनबाद से अयोध्या के लिए रवाना होगी आस्था स्पेशल
धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए जल्द टेंडर होगा. दो कोच में रेस्टोरेंट खोलने की योजना है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2024 6:26 AM
धनबाद से अयोध्या के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी. 20 यात्री कोच व दो एलएसआर के साथ चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को मंगलवार को पूर्व मध्य रेल ने हरी झंडी दे दी. यह ट्रेन पांच मार्च की शाम 05:50 बजे धनबाद से रवाना होगी. ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं इससे पहले एक मार्च को ओडिशा के खुर्दा रोड से अयोध्या नगर के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी. खुर्दा रोड से सुबह 6:15 पर रवाना होगी. शाम 4:25 पर गोमो और अगले दिन अलसुबह 3:20 पर दर्शन नगर पहुंचेगी. वापसी में तीन मार्च को दर्शन से सुबह 8:00 बजे खुल कर शाम 6:22 पर गोमो व सुबह 5:05 पर खुर्दा रोड पहुंचेगी.
धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर खुलेगा कोच रेस्टोरेंट
धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए जल्द टेंडर होगा. दो कोच में रेस्टोरेंट खोलने की योजना है. ताकि पुराना बाजार व बैंक मोड़ की ओर से आने वाले यात्रियों व लोगों को रेलवे की ओर से तय राशि पर खाना मिल पाये. फिलहाल इस इलाके में ऐसी कोई सुविधा नहीं है. कोच रेस्टोरेंट के लिए डीएवी स्कूल के ठीक सामने खाली मैदान और पुराना बाजार रेलवे फाटक के पास की सड़क के पास खाली जमीन को देखा गया है. 25 मीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर कोच खड़ा रहेगा, उसके अंदर रेस्टोरेंट होगा.
करीब 20 लाख का होगा टेंडर : कोच रेस्टोरेंट का टेंडर तीन सालों के लिए होगा. इसका दर करीब 20 लाख रुपये हो सकता है. इ-ऑक्शन के माध्यम से टेंडर किया जाना है. सबसे अधिक दर देने वाले को रेस्टोरेंट आवंटित किया जायेगा.
विश्वस्तरीय बनना है स्टेशन : धनबाद स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की योजना है. इसके लिए दोनों ओर के स्टेशन भवन को तोड़ा जाना है. एक लुक में दोनों भवनों को तैयार किया जायेगा. इसका प्रपोजल व डिजाइन तैयार कर बोर्ड को भेजा गया है. स्वीकृति का इंतजार है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .