Accident in Dhanbad: धनबाद में पेड़ से टकरायी बाइक, सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत

Accident in Dhanbad: धनबाद के लोयाबाद में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. मृतक का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा. उसके पिता और भाई बाहर रहकर काम करते हैं.

By Rupali Das | May 25, 2025 2:54 PM
an image

Accident in Dhanbad| धनबाद, कुणाल चौरसिया: धनबाद के लोयाबाद में पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह में रविवार की अहले सुबह एक बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोयाबाद सात नंबर निवासी सुरेश विश्वकर्मा के 24 वर्षीय पुत्र शशि विश्वकर्मा के रूप में की गयी है.

बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक रविवार सुबह 5:30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर लोयाबाद से सेंद्रा की ओर जा रहा था. तभी मदनाडीह के पास मृतक के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो पेड़ से जाकर टकरा गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने युवक को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक का शव उसके घर लाया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया. युवक के घर से जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी. परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता सुरेश विश्वकर्मा और भाई बाहर काम करते थे. ऐसे में शशि का अंतिम संस्कार उनके आने के बाद सोमवार को किया जायेगा. मालूम हो कि मृतक मजदूरी करता था.

इसे भी पढ़ें

Naxalbari Week Alert: झारखंड में नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह पर अलर्ट, एटीएस को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

Shravani Mela: ‘बोल बम’ की गूंज और आस्था का सैलाब, जानिये देवघर में क्यों लगता है भव्य श्रावणी मेला

Om Birla Jharkhand Visit: रांची पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version