Dhanbad News : गोमो या निकटवर्ती क्षेत्रों में रेल दुर्घटना होने पर दुर्घटनाग्रस्त कोच को पटरी पर लाने के लिए अब दुर्घटना राहत सड़क वाहन घटनास्थल पर जायेगा. उक्त वाहन के सुचारू रूप से काम करने में अभी वक्त लगेगा. जानकारी के अनुसार रेलवे में दुर्घटना होने पर दुर्घटना राहत यान को भेजा जाता है. यान को भेजने के लिए लोको पायलट सहायक लोको पायलट तथा ट्रेन मैनेजर को कॉल देकर बुलाना पड़ता है. उसमें घटनास्थल पर जाने में काफी समय लगता है. इससे छुटकारा पाने के लिए गोमो में दुर्घटना राहत सड़क वाहन को गोमो भेजा गया है. उसमें 16 कर्मचारियों के बैठने तथा पीछे जरूरत का सामान रखने की व्यवस्था है, ताकि घटना होते ही तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो सके. वाहन के लिए दुर्घटना राहत से जुड़े उपकरण बहुत जल्द आने वाला है. धनबाद रेल मंडल के केवल सिंगरौली में दुर्घटना राहत सड़क वाहन काम कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें