Dhanbad News : बलियापुर में पीएम किसान सम्मान निधि के 145 मृतकों के खातों का किया गया होल्ड

प्रभात फॉलोअप : बलियापुर सीओ ने की कार्रवाई, जिला स्तरीय टीम कल जायेगी बलियापुर, मामले की करेगी जांच, कई और मामले आने की संभावना

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:29 AM
an image

बलियापुर में मृतकों के खाते में भेजी जा रही पीएम किसान सम्मान निधि मामले पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. सोमवार को बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने 145 मृतकों का खाता होल्ड करा दिया है. इसके अलावा अयोग्य लाभुकों के खाते की जांच की जा रही है. जांच में सैकड़ों अयोग्य लाभुकों के मिलने की संभावना है. इधर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम बुधवार को बलियापुर जायेगी. पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े मामले की जांच करेगी. प्रभात खबर ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मृतकों के खाते में भेजे जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया था. सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया. जिला स्तर से जांच शुरू की गयी है.

कुंडू अंचल में मिले थे 816 अयोग्य लाभुक :

बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह के कुंडू अंचल अधिकारी के पद पर रहते हुए लगभग 816 अयोग्य लाभुकों का सर्वे किया था. लगभग 70 लाख रुपये की वसूली प्रक्रिया शुरू की थी. सीओ श्री सिंह ने ₹66 लाख 6000 वसूली की थी. उन्होंने पाटन अंचल अधिकारी के पद पर रहते हुए भी अवैध रूप से पीएम किसान का लाभ ले रहे लाभुकों का सर्वे कराया था. इनमें हजार से ऊपर मामले आये थे. अंचल अधिकारी श्री सिंह के अनुसार वसूली राशि एक करोड़ से ऊपर हो सकती है. उन्होंने कहा कि पदस्थापन अवधि मात्र दो महीने रहने के कारण नोटिस की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version