बलियापुर में मृतकों के खाते में भेजी जा रही पीएम किसान सम्मान निधि मामले पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. सोमवार को बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने 145 मृतकों का खाता होल्ड करा दिया है. इसके अलावा अयोग्य लाभुकों के खाते की जांच की जा रही है. जांच में सैकड़ों अयोग्य लाभुकों के मिलने की संभावना है. इधर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम बुधवार को बलियापुर जायेगी. पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े मामले की जांच करेगी. प्रभात खबर ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मृतकों के खाते में भेजे जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया था. सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया. जिला स्तर से जांच शुरू की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें