15 लाख रुपये के साइबर ठगी के आरोपी अभिनंदन कुमार को धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरवाअड्डा के न्यू कॉलोनी निवासी अभिनंदन कुमार को रविवार को जेल भेज दिया गया. अभिनंदन ने बरवाअड्डा निवासी रिटायरकर्मी योगेंद्र प्रसाद से ऑन लाइन खरीदारी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की थी. इसके बाद योगेंद्र ने 28 सितंबर 2024 को बरवाअड्डा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. केस आइओ एसआइ कुंदन कुमार सिंह ने अनुसंधान के दौरान अभिनंदन को बरवाअड्डा से गिरफ्तार किया गया. आइओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में वादी के खातों से भेजे गये पैसों की विवरणी विभिन्न बैंक खातों से प्राप्त की गयी. खाता में दर्ज जानकारी के आधार पर अभिनंदन को गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें