Dhanbad News : उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि धनबाद जिले की सड़कों पर अतिक्रमण अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यही जाम का प्रमुख कारण है. कई दुकानदार अपनी दुकान से कई फीट आगे तक सामान रखकर सड़क का अतिक्रमण करते हैं. अब ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
फूस बंगला, मोहन बाजार व गोधर क्षेत्र में बंद रोपवे को हटाया जायेगा :
उपायुक्त ने नगर निगम व सड़क सुरक्षा टीम को ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का संयुक्त सर्वेक्षण कर बंद और खराब सिग्नल हटाने तथा नये लगाने के निर्देश दिये. बैठक में विभिन्न एजेंसियों को सड़क किनारे रखी सामग्री हटाकर सरकारी परिसर में रखने और नगर निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पड़े अनुपयोगी खंभे हटाने का आदेश दिया गया. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, डीएफओ विकास पालीवाल, एसडीओ राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जेबीवीएनएल, एनएच, एनएचएआइ, बीसीसीएल समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
अवैध पार्किंग पर होगी कार्रवाई, फर्जी नंबर प्लेट वालों पर होगा केस : एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि फैंसी नंबर प्लेट व काली फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा. फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. उन्होंने बीसीसीएल को अपने कबाड़ को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसएसपी ने पूरे जिले में ट्रैफिक मूवमेंट में आ रही बाधाओं की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है. मॉल और अन्य व्यावसायिक स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने और अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाने की बात कही. कहा कि अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सड़क पर पार्किंग की सैरात न हो, लावारिस वाहन हटायें : राज सिन्हा
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बैठक में नगर निगम से बैंकमोड़ और बिग बाजार के सामने सैरात से पार्किंग की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया. साथ ही बरमसिया एफसीआइ गोदाम के पास खड़े लावारिस वाहनों और बंद पड़ी रेलवे लाइन की मरम्मत की बात कही. उन्होंने आवारा पशुओं की वजह से हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.
दुकानदारों को जमाडा की जमीन पर किया जाये शिफ्ट : अरूप चटर्जी
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जमाडा की जमीन पर दुकानदारों को शिफ्ट करने और टेंपो स्टैंड को पंचायत भवन के पास स्थानांतरित करने का सुझाव दिया.
बस स्टैंड को पुराने बाजार में किया जाए शिफ्ट : रागिनी सिंह
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया के चार नंबर स्थित बस स्टैंड को पुराने बाजार में स्थानांतरित कर टेंपो स्टैंड बनाये जाने का सुझाव दिया. उन्होंने डी-नोबली स्कूल के पास भारी वाहनों पर छुट्टी के समय रोक लगाने और दुखहरणी मंदिर के पास जर्जर बाउंड्रीवॉल की मरम्मत कराने की बात कही.
8 लेन सड़क पर फुटओवर ब्रिज बने : चंद्रदेव महतो
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने बैठक में 8 लेन सड़क पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांग रखी, ताकिआम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने एनएच-19 पर गोविंदपुर, बरवापूर्व और भीतिया में फुट ओवरब्रिज बनाने की भी मांग की.
मई माह तक हुई 175 सड़क दुर्घटनाएं :
डीटीओ
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि मई 2025 तक 175 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 71 ओवरस्पीड, 19 गलत दिशा, 16 ओवरटेकिंग, 34 अंधेरे, 6 ड्रिंक एंड ड्राइव, 8 नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, 12 मोबाइल उपयोग व 9 अन्य कारणों से हुईं. जिले में 15 ब्लैक स्पॉट हैं, जिन्हें चिह्नित सुरक्षित बनाने की प्रक्रिया चल रही है.
बैठक के मुख्य बिंदु
– सड़कों पर अतिक्रमण हटाने और दोबारा न होने देने के निर्देश- फैंसी नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म पर जारी रहेगी पुलिस की कार्रवाई- अनुपयोगी रोपवे, पोल, कबाड़, यात्री शेड और खराब स्ट्रीट लाइट हटाने के आदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है