Dhanbad News : तकनीकी व कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोलेगा जिला प्रशासन

उपायुक्त ने जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों का किया दौरा, आइआइटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्किल सेंटर खोलने पर चर्चा

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:00 AM
an image

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने रविवार को जिले के विभिन्न प्रमुख शिक्षण संस्थानों के साथ डीपीआरसी भवन नावाडीह का भ्रमण किया. आइआइटी आइएसएम में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्किल सेंटर की स्थापना को लेकर उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार के साथ विस्तृत चर्चा की. इसका उद्देश्य जिले के युवाओं को भविष्य की तकनीक से जोड़ना और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करना है. साथ ही उन्होंने संस्थान में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइइएलआइटी) का प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की संभावनाओं पर भी बातचीत की.

धनबाद पॉलिटेक्निक में एनआइइएलआइटी केंद्र में खुलेगा :

जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को बनेगा शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र :

एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में गतिविधि आधारित शिक्षा पर बल :

उपायुक्त ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी दौरा किया इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था में सुधार के लिए ‘नो कॉस्ट – लो कॉस्ट’ गाइडलाइन को अपनाने की बात कही. उन्होंने जिम्मेवारी रजिस्टर की जांच की और स्कूल को प्रेरणास्रोत मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाने का सुझाव दिया.

पलानी में 45 एकड़ सरकारी भूमि का लिया जायजा :

बेलगड़िया कॉलोनी में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण :

उपायुक्त बेलगड़िया टाउनशिप भी पहुंचे. उन्होंने कॉलोनी के फेज वन व टू में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने तीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने की बात कही. कॉलोनी के दोनों स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों ने उपायुक्त से कॉलोनी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, जर्जर सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नालियों की मरम्मत कराने की मांग की.

बीबीएम इंटर कॉलेज, बलियापुर

: बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर का निरीक्षण किया. हालांकि, रविवार होने के कारण कॉलेज बंद था. उपायुक्त के आने की सूचना मिलते ही कॉलेजकर्मी कॉलेज पहुंचे. कॉलेज के कार्यालय सहायक सुनील महतो व कर्मियों से उपायुक्त ने आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने कॉलेज के सभागार, कैंटीन का मुआयना किया. उन्होंने कॉलेज में सरकार की ओर से रीडिंग रूम तथा डिजिटल लर्निंग सेंटर, सरकारी लाइब्रेरी तथा कैंटीन की व्यवस्था करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version